DA hike latest News: 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)के लिए साल 2024 (New Year 2024) की शुरुआत अच्छी खबरों के साथ हो रही है. सरकारी कर्मचारियों को अब एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में जनवरी 2024 से बढ़ोतरी कंफर्म होने के बाद अब कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते (House Rent Allowance) में भी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. 1 जनवरी 2024 से बढ़ाने वाले महंगाई भत्ते (DA from Jan 2024) का ऐलान जैसे ही सरकार के द्वारा किया जाता है, कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते (HRA hike) में भी तगड़ा उछाल आएगा, क्योंकि सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission Recommendation) की सिफारिश के अनुसार जैसे ही सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी (DA more than 50%) से ज्यादा होता है इस प्रकार सरकारी कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते को भी रिवाइज किया जाना जरूरी है.
50 फ़ीसदी हुआ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA).
श्रम ब्यूरो (Labour Bureau)के द्वारा जारी किए गए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आंकड़े कर्मचारियों के लिए खुशखबरी देने वाले हैं. नवंबर 2023 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक (November Consumer Price Index) पिछले महीने की तुलना में 0.7 अंक बढ़कर 139. अंक पर पहुंच गया है. इससे महंगाई भत्ते का स्कोर 49.68% हो गया है. मतलब 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलना आता है. अभी दिसंबर 2023 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (December 2023 Consumer Price Index) के आंकड़े आने बाकी हैं. अगर इसमें गिरावट भी तर्ज की जाती है तब भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी मिलना तब माना जा रहा है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ अन्य भक्तों (Other Allowance) में भी बढ़ोतरी का रास्ता साफ नजर आता आ रहा है.
3% बढ़ जाएगा कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता (HRA)
फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी की दर से दिया जा रहा है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार महंगाई भत्ता 50% पहुंचने पर केंद्रीय कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता भी रिवाइज किया जाएगा. इससे पहले जुलाई 2021 में भी ऐसा किया गया था, उसे वक्त महंगाई भत्ता 25 फ़ीसदी से ज्यादा होने पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी सरकार के द्वारा की गई थी. अब एक बार फिर से महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी से ज्यादा होने वाला है तो कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता भी बढ़ जाएगा.
जानिए कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता
मकान किराए भत्ते में अगली बढ़ोतरी तीन फ़ीसदी की होने वाली है मकान किराए भत्ते (HRA Rates) की मौजूदा अधिकतम दर 27 फ़ीसदी से बढ़कर 30 फ़ीसदी हो जाएगी. केंद्रीय कर्मचारियों को मकान कराए भत्ते का भुगतान उनकी पोस्टिंग के शहर की कैटेगरी के अनुसार किया जाता है जो केंद्रीय कर्मचारी X Category City में नियुक्त हैं उन्हें फिलहाल 27 फ़ीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है जो की बढ़कर 30 फ़ीसदी हो जाएगा. वही Y क्लास शहर में रहने वाले कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता 18% से बढ़कर 20 फ़ीसदी हो जाएगा और Z क्लास वाले शहरों मे नियुक्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 9 फीसदी से बढ़कर 10 पीसदी हो जाएगा.
इस तरह से महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी से ज्यादा होने पर सरकारी कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते में भी एक फीस दी से लेकर 3% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी मकान किराए भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है.
No comments:
Post a Comment